Coconut- विश्व में ऐसा कौन सा पेड़ है जिसमे जल होता है,
शुद्ध जल का पेड़ कौन सा होता है
धरती पर तरह-तरह पेड़ पौधे (वृक्ष) होते हैं। धरती पर छांव से लेकरके फलदार तक पेड़ पौधे होते हैं। इसी धरती पर शुद्ध जल देने वाला भी पेड़ होते हैं। दुनिया से लेकर के भारत तक शुद्ध जल के पेड़ जैसे नारियल पेड़ के पानी बहुत शुद्ध होते हैं.। धरती पर तरह-तरह के नदियाँ हो, कुए हो, जल निगम के जल विभाग का जल हों अपनी-अपने जगह सभी जगह शुद्ध पानी होती है। मगर दुनिया में नारियल के जैसा शुद्ध जल किसी और का जल नहीं हो सकता।
संसार में शुद्ध जल नारियल में पाए जाते हैं।
नारियल का पानी कितना लाभकारी होता है?
विश्व में Coconut, नारियल के पानी के जैसा कोई शुद्ध पानी शुद्ध विटामिन नेचुरल और मीनरल होते हैं। नारियल के पानी में अनेक गुण होते हैं; जैसे-
- एंटी-एन्जीग जैसे भरपूर गुण से भरी हुई है” नारियल का शुद्ध पानी पीने से इंसान के शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनता है।’
- किसी भी प्रकार की कमजोर शरीर से रोगी जैसे व्यक्तियों के लिए शुद्ध नारियल पानी पीने से उनके शरीर को अनेक अनेक फायदे एवं त्वचा को चमकदार बनते हैं।’
नारियल पानी से कितना पोशक मिलता है
नारियल के शुद्ध जल से हाइड्रेशन पोशक कितना मिलता है। चेहरे के मुहासे तथा पेट के गर्मियों के लिए नारियल का पानी बहुत लाभदायक होता है। नेत्रों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। किसी भी कमजोरी तथा बीमार व्यक्तियों के लिए भी डॉक्टर के सलाह से नारियल का पानी दिया जाता है इससे उसे व्यक्ति को विटामिन प्राप्त हो सके और शरीर स्वस्थ हों सके । नारियल अपनी धरती का एक प्राकृतिक का दिया हुआ वरदान है। जिससे नारियल के पानी और सूखे नारियल के खाने से पीने से अनेक अनेक विटामिन मिलती है।
यह भी पढ़ें –
- महुआ का फूल और फल से क्या-क्या फायदे होते हैं?
- प्राचीन काल से ही बांस के पेड़ों का क्या-क्या उपयोग होता रहा है?
नारियल की चटनी किस प्रकार से बनाई जाती है
नारियल तोड़ने के बाद लोग पानी पी जाते हैं और उसमें निकले हुए नारियल का लोग चटनी बनाते हैं । चटनी में नमक मिर्च धनिया डालकर चटनी बनाया जाता है जिससे मसाला डोसा इटली और घर के उपयोग के लिए बहुत टेस्टी होता है। बहुत लोग होते हैं नारियल की सब्जी भी बनाते हैं। नारियल की सब्जी बनाने के लिए उसे मिक्सर में पीसकर बारी-बारी कर दिया जाता है उसके बाद सब्जी भी बनाया जाता और सब्जी के अंदर भी के छिलके को डाला जाता है।
Coconut-विश्व में सूखे नारियल के क्या-क्या बनाए जाते हैं?
भारत देश के अंदर सूखे नारियल से शुद्ध तेल निकाला जाता है।जिससे नारियल का तेल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। नारियल का तेल लगाने से कर के बाल लंबे उठाने होते हैं काले होते हैं। नारियल तेल का खाज खुजली वाले व्यक्ति को लगाने से इसकी खुजली ठीक होता है। खाज खुजली के लिए अगर नारियल तेल और कपूर मिक्स करके लगाने से भी बहुत फायदेमंद होता है। तथा किसी प्रकार का घाव हुआ हो या शरीर में किसी आग से जले हुए व्यक्ति को नारियल तेल लगाने से बहुत लाभदायक होता है।
विश्व में ऐसा कौन सा पेड़ है जिसमें शुद्ध जल होता है!
संसार की धरती पर देखिए सब वृक्ष जिसको नारियल का पेड़ कहते हैं! नारियल का पेड़ कितना शुभ पेड़ होता है और इसके फल के पानी भी बहुत शुद्ध होता है! संसार की धरती पर नारियल का पानी हो, पानी जिसे नीरा कहते हैं! नारियल का पेड़ नारियल का पानी या प्राकृतिक का दिन है धरती पर तरह-तरह के गंगा यमुना नदियों में पानी मिलती है मगर नारियल का शुद्ध पानी यह बहुत अपने आप में अद्भुत है! नारियल पानी शरीर के लिए बहुत स्वस्थ लाभदायक होता है! नारियल पानी हो नारियल के सूखे हुए फल हों यह खाने पीने में शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है!
Coconut,
Coconut- विश्व में ऐसा कौन सा पेड़ है जिसमे जल होता है,