Network marketing: नेटवर्क मार्केट से सावधान या समाधान अधिक जानकारी.!

Network marketing : नेटवर्क मार्केट से सावधान या समाधान अधिक जानकारी..!

IMG 20240525 211154

 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की जानकारी…

Network market :भारत में देखा जाए नेटवर्क मार्केटिंग क्या है!

भारत में अधिकतर देखा जाता है! नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले हर महीने हर साल कंपनियां बदलते रहते हैं!
लाखो लाखों करोड़ो कमाई करते रहते हैं,मगर जीवन भर झोला और थैली बैग लेकर घूमते रहते हैं! नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बदलते रहते हैं सोचने की बात है!

एक कंपनी का मालिक अपने कोई भी प्रोजेक्ट बेचने के लिए बेरोजगार जैसे लोगों को पढ़े  लिखे जैसे लोगों को बिना एडवर्टाइज का बिना खर्च किए! दर्जनों सैकड़ो लोगों से मौखित प्रचार प्रसार कर के अपने कंपनी टीआरपी बढ़ता है और पैसे कमाता है! और नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले से थैली लेकर गली-गली प्रचार प्रसार करने में लगे रहते हैं! कुछ दिनों के बाद तक उनकी जीवन बैग और बैग और थैली तक सिमित कर रह जाती है नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ कंपनी क्या लाखों करोड़ों में दो चार लोग सफल हुए होंगे! 

एक वरिष्ठ पत्रकार की लिखी हुई कहानी आपके बता रहे हैं!

नेटवर्क मार्केटिंग बहुत खतरनाक जहर है.

आपको एक रोचक किस्सा सुनाता हूं। मैने 12वीं पास करने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए करना तय किया। इंट्रेस्ट दिया। बढ़िया नंबर आया और एडमिशन ले लिया। मुझे ऐसा तब लगता था कि तीन साल बीए करूंगा, 1-2 साल तैयारी करूंगा फिर PCS तो निकाल ही लूंगा। (ऐसा क्यों लगता था पता नहीं।) लेकिन बीए 1st ईयर के दौरान ही कुछ लोग मुझे मिले। कहा कि तुम गलत लाइन में हो। वहां कभी करोड़पति नहीं बन पाओगे। कभी लग्जरी लाइफ नहीं जी पाओगे। हमें वो लोग ठीक लगे।

Network marketing: एक प्रोग्राम में ले गए। 2 से 4 और 4 से 16 और 16 से 64 लोगों को जोड़ने की ऐसी गणित समझाई कि लगा स्याला जिंदगी तो इधर है। फिर कुछ लोग आए, मेरे ही जैसे ग्रामीण इलाके के थे। किसी ने 2 साल में कार तो किसी ने 4 साल में 50 लाख का घर बना लिया था। ये सब एकदम सपने जैसा था। एकदम से लगा कि जीवन में सक्सेस का इससे ज्यादा शॉर्टकट कुछ हो ही नहीं सकता। पैसा जमा किया। दो जोड़ी पैंट-शर्ट सिलाया। टाई खरीदा। दाढ़ी-मूंछ घोटाई। बन गए सेलर। इस काम में इतने मशगूल हो गए कि बीए की पढ़ाई का ख्याल ही नहीं रहा।

परीक्षा आई तो साथी ने कहा कि कम से कम परीक्षा ही दे दो। मैंने अपने सीनियर से कहा तो उसने बोला- परीक्षा देकर तुम क्या ही हासिल कर लोगे। मुझे लगा ये आदमी ठीक बात कह रहा। मैंने नहीं दिया। चूंकि थोड़ा बहुत प्रभाव था इसलिए कुछ लोग जुड़ गए। पैसा आने लगा। लेकिन जितना मिलता उसका 3 गुना खर्च खुद पर करना होता। ताकि लोगों को लगे कि पैसा आ रहा। इसी दौरान कुछ अपने से, कुछ घर से, कुछ उधार लेकर एक स्पोर्ट्स बाइक खरीद ली। अब लोगों को वही बाइक दिखाता। कहता कि 1 साल के अंदर बाइक हो गई है, अगले एक साल बाद कार ले लूंगा। सामने बैठे लोग तालियां पीटकर हाथ लाल कर लेते। 

लेकिन तभी यह भ्रम टूट गया। धीरे-धीरे समझ आया कि नेटवर्क मार्केटिंग देश का लाइसेंसधारी फ्रॉड है। यहां कुछ भी असली नहीं। सब झूठ। दिखावा। लेकिन यह समझ आते-आते 2 साल बीत गया था। उस वक्त लग रहा था कि सबकुछ बर्बाद हो गया। आगे क्या किया जाए कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। कई जगह नौकरी खोजने गया। कहा कि 8-10 हजार भी दे दो तो कर लेंगे, लेकिन कौन सुनने वाला।

तभी ज्ञान मिला की मीडिया का कोर्स कर लो। घरवालों से बात की। उन्होंने कहा- जीवन में कुछ उखड़ेगा नहीं, जाओ ये शौक भी पूरा कर लो। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फाइनली दोबारा एडमिशन मिल गया। इसबार किसी बहकावे में नहीं आया। 2019 में पढ़ाई पूरी की। फिर नौकरी में आ गया। अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो उस दो साल को लेकर खुद पर हंसी आती है, साथ ही उन नए लड़कों को लेकर चिंता जो इस चक्रव्यूह में फंसकर अपना करियर तबाह कर लेते हैं।

आप सावधान रहें। यह प्योर ठगी है। नेटवर्क मार्केटिंग का सक्सेस रेट 2% से भी कम है। बड़े बड़े मोटिवेशनल स्पीकर पैसा लेकर कंपनियों से जुड़ते हैं और ज्ञान देते हैं। जो कंपनी ज्यादा देगी ये लोग उसके मंच से खड़े होकर ज्ञानवाणी शुरू करेंगे। हासिल जैसा कुछ नही होता। इसलिए कुछ और कर लीजिए लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में मत जाइए।

प्रभु “राजेश्वरानंद” ने यह महान ज्ञान पिछले दिनों काशी में गंगा के किनारे बैठकर लिखा था।

किसी पत्रकार बंधु द्वारा लिखा गया है यह स्टोरी.!

हर व्यक्ति का अपनी-अपनी विचार है!

हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एक जैसी नहीं होती है कोई कोई ऐसा है जो जीवन भर लोग मेहनत करते हैं फल नहीं पाते हैं! नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है हम किसी प्रोडक्ट के बारे में बात करते हैं! यह प्रोडक्ट किस कंपनी की है और यह प्रोडक्ट मार्केट में सफल है या असफल है! क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग  यह एक मकड़ी के जाले की तरह होती है!

एक दूसरे के ऊपर एक दूसरे लोग डिपेंड होते हैं! और नेटवर्क मार्केटिंग में समय के साथ , वह अच्छे लोगों का सर्किल होनी चाहिए! नेटवर्क मार्केटिंग हजारों लाखों लोगों ने आज तक मेहनत किया है! ऊपर के लोग सफल हो जाते हैं और जो नीचे के लोग होते हैं वह असफलता की ओर ही रह जाता है! इसलिए कि ऊपर के लोगों में नीचे काम करने वालों की जनसंख्या ज्यादा होती है!

इसलिए ऊपर वालों को चैनल मजबूत होता है! नीचे काम करने वाले व्यक्ति वह व्यक्तिगत एक दो के बीच में ही सीमित करके रह जाता है! इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग को करने से पहले बहुत सोच और समझ होनी चाहिए नहीं अपने मूल्य समय को आप हो रहे हैं! हर एक इंसान के जीवन में  पैसे से ज्यादा उसकी समय की कीमत होती है इसलिए कोई भी कार्य करें अपने समय की कीमत को देखते हुए! कार्य करना चाहिए जो सफलता आपको मिल सके! अगर नेटवर्क कंपनी है किस प्रकार की कंपनी है! वह देखना आपको बहुत जरूरी है! आजकल मार्केट में लाखों कंपनियां (.Network marketing) नेटवर्क मार्केटिंग की कार्य कर रही है! कंपनियां बंद हो रही है चालू हो रही है लोग यहां से वहां नेटवर्क कंपनियां बदलते रहते हैं!

 अपने जीवन में क्या करें नेटवर्क मार्केटिंग या बिजनेस,

जीवन में सफलता पाने के लिए नेटवर्क कंपनी से अच्छा है खुद के मालिक बनकर कोई बिजनेस या व्यापार करें जिससे आपको सफलता की ओर ले जाएगी! अगर देखा जाए बड़ी से बड़ी जो कंपनियां होती हैं यह कंपनी जीरो से लोगों के द्वारा एक कंपनी सफलता की ओर बढ़ जाती है! इसलिए जो आपका मूल्य समय है आप किसी भी बिजनेस में शहर में गांव में रेंट की दुकान लेकर एक छोटी से शुरुआत अपने बिजनेस से करें! आपको सफलता जरूर देंगी!

Google story

Leave a Comment