Ramayan Ram : 2024 के उम्मीदवार अरुण गोविल की जीवनी.!
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथArun Govil: भारत के प्रसिद्ध टेलीविजन कलाकार दुनिया का प्रसिद्ध रामायण श्री रामचंद्र के किरदार निभाने वाले टेलीविजन के अद्भुत कलाकार अरुण गोविल सनातन धर्म रामायण में श्री रामचंद्र जी का किरदार निभाए थे ! |
श्री रामानंद सागर द्वारा रामायण शुरुआत कब हुआ था !
Ramayan ke Shri Ram -भारत जैसे देश में लगभग 28 साल पहले 15 जनवरी सन 1987 में टेलीविजन पर रामायण प्रस्तुत किया गया था! 30 साल पहले भारत में टेलीविजन किसी-किसी गांव में एक दो गांव मे टेलीविजन हुआ करता था! उसे समय बहुत भाग्य की बात होती थी भारत सरकार का दूरदर्शन चैनल पर रामायण प्रस्तुत किया गया था!
भारत में टेक्नोलॉजी की बहुत कमी थी तथा बिजली की भी हुआ करती थी! भारत मे कंप्यूटर की दुनिया का शुरुआत हुआ था! वह भी नाम मात्र था!कहानी-कहानी कंप्यूटर और टेलीविजन हुआ करती थी!
उसे समय अरुण गोविल रामायण पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र का किरदार निभाए थे! बहुत शुद्ध हिंदी संस्कृत की वाणी में अनुवाद हुआ था! उसे समय जब टेलीविजन शुरू हुआ करता था ! लोग टेलिविजनों का अगरबत्ती भी दिखाया करते थे! राम आ रहे हैं!
श्री रामानंद की महानता ही रामायण
और सनातन धर्म का देश मे दुनिया प्रचार-प्रसार हुआ था !
आज के समय में देखा जाए की रामायण हो या महा भारत हो हर घर में टेलीविजन है!हर मनुष्य के हाथ में दो-दो मोबाइल हैं ! मगर किसी के पास समय नहीं है जो धार्मिक विचार को जागरूकता लाए 30 साल पहले किसी गांव में किसी एक के पास टेलीविजन हुआ करता था घर-घर रेडियो हुआ करते थे ! उसमें भारत कितना पीछे था सोने की बात है !आज 2024 का भारत दुनिया में कितना आगे है “यह मनुष्य के विज्ञान का गौरव की बात है !
Arun Govil:अरुण गोविल मेरठ हापुड़ से 2024लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के रुप में मैदान में है !
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश जिला मेरठ लोकसभा 2024 के सीट से अरुण गोविल भाजपा पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं ” जिला मेरठ हापुड़ के लोकसभा क्षेत्र से वहां की लाखों जनता में खुशियों की लहराई है! वहां की जनता श्री राम के स्वरूप किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भारी मतों से विजई बनाने के लिए गांव गांव गली गली शहर शहर चुनाव प्रचार कर रहे हैं!
2024 लोकसभा उम्मीदवार मेरठ से क्या पुराना नाता है !
अरुण गोविल एक अच्छे और सच्चे कलाकार के रूप में जाने जाते हैं! अरुण गोविल एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं सामाजिक और सनातन धर्म से आते हैं!
जीवनी अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1952 को उत्तर प्रदेश जिला मेरठ में हुआ था। उन्होंने अपनी बचपन की जीवन उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में बिताया है । उन्होंने अपनी औपचारिक शिक्षा शाहजहाँपुर यू पी आगरा विश्वविद्यालय कॉलेज में प्राप्त की, जहां उन्होंने (बीएससी डिग्री) विज्ञान की डिग्री प्राप्त किया है ।मेरठ की जन्मभूमि के सपूत श्री अरुण गोविल 2024 लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के तरफ से अपनी भाग्य आजमा रहे हैं ”
अरुण गोविल अपने बचपन के जीवन से आज तक सामाजिक कार्य और टेलीविजन धारावाहिक में अच्छी रोल अदा किए थे! उसमें श्री रामानंद सागर जी ने इन्हें रामायण में पुरुषोत्तम श्री राम का किरदार निभाने के लिए चुना था! रामायण के श्री राम के लोकप्रिय कहे जाने वाले टेलीविजन से लेकर अब संसद तक दिखने वाले हैं!
Bollywood :बॉलीवुड प्रसिद्ध संगीतकार सोनू निगम की अपील -अरुण गोविंल को विजई बनाएं,
भारत के प्रसिद्ध कलाकार संगीतकार श्री सोनू निगम अभिनेता सुनील लहरी रामायण के लक्ष्मण किरदार निभाए थे! प्रसिद्ध गायक श्री कैलाश खेर भाजपा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी रामायण मे सीता जी का भूमिका निभाने वाली विश्व प्रसिद्ध कलाकार दीपिका चिरवलिया, अनेक बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे लोकसभा उम्मीदवार श्री अरुण गोविल भारी मतों से विजई बनाने के लिए आम जनता से अपील कर रहे हैं!
सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर के माध्यम फेसबुक के माध्यम से आम जनता से अपील किया है की अरुण गोविल को को भारी मतों से विजई बनाएं मेरठ हापुड से प्रथम बार 2024 में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह कमल निशान से अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं! अरुण गोविंल मेरठ के मूल निवासी हैं ! 12 जनवरी 1952 में इनका जन्म उत्तर प्रदेश मेरठ में हुआ था !
श्री अरुण गोविल टेलीविजन रामायण सीरियल के श्री रामचंद्र एवं सीता स्वरूप श्रीमती दीपिका |
अरुण गोविल
#GoogleNews
#Facebook #Twitter
#Croma #internet