World war-ईरान नें इजराइल पर दों सौ मिसाइल दांगे-क्या तीसरा विश्व युद्ध होगा !
दुनियां में क्या तीसरा विश्व युद्ध होगा!
World war-ईरान Israel-इजराइल पर हमास हमले का जवाब दिया था! इजराइल फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास द्वारा 7अक्टूबर 2023 में सुबह 5:00 बजे हमास इसके आतंकवादी संगठन द्वारा Israel इसराइल पर 5000 मिसाइल दागी थी! धार्मिक नारा लगाते हुए इजरायल के बॉर्डर को क्रॉस करके इजरायलीयों पर हमने किए थे! कई महिलाओ कों हमास के आतंकी उठा ले गए उसे समय इस्लामिक देश के लोग मुसलमान काफी खुश हुआ करते थे!
*जब इजराइल नें जवाबी हमला करना शुरू किया तब इस्लामिक देश के लोंग इस्लामिक विचार धारा के लोंग इजराइल के खिलाफ एक जुट होनें लगे उसके बाद गांजा पट्टी और हमास पर हमला तेज किया और आतंकवादियों को ढूंढ ढूंढ कर-कर मरने लगा तब इस्लामिक देश के लोंग एकजुट हो गए!सबसे बड़ी बात यह है कि एक तरफ मुसलमान गलती भी कर रहे हैं! ऊपर से सीना जोरी भी कर रहे हैं जिसे कहते हैं चोरी और शिनाजोरी अगर हमास (Hamas) ने जब इजराइल देश पर हमला किया था तब मुसलमान देश के लोंग खुश थे! मुसलमान को हमास के आतंकवादियों के हमदर्दी को देखते हुए! अन्य देश में जश्न मान रहे थे!
*इजराइलियों ने फिलिस्तीन के हमास के आतंकवादियों कों पर हमला शुरू हुआ तब से कट्टरपंथी में मातम मनाने लगे! बहुत शर्म की बात है किसी भी देश को छोड़ोगे तो छोड़ेगा नही! रही बात यह इजराइल देश और अमेरिका देश हैं! भारत देश नहीं है धर्म के नाम पर कई दर्जन इस्लामिक देश बनकरl बटवारा कर लो ! दुःख इस बात की हैं भारत देश में भारत देश के गंदे नमक हराम लोग भारत देश को धर्म के नाम पर खंड-खंड भारत बना दिया हैं!
इजराइल पर लेबनान हमले का जवाब दिया था!
World war-Israel- लेबनान & इजराइल सितंबर 2024 में लेबनान के हिजबुल्लाह ने इसराइल पर कई हवाई हमले कर के खुशियां मना रहा था! इसराइल ने हिज्बुल्लाह पर को ऐसे हमले किए कि जो हिज्बुल्लाह और लेबनान हिल गया इस बुला के कई आतंकवादी संगठन के सदस्य मारे गए! पूरे लेबनान में हड़का मच गया हिलगुड़ा आतंकवादी संगठन को ईरान का सबसे बड़ा सहयोग मिलता रहा था ईरान मुस्लिम देशों का लीडर के रूप में मदद करता है!
*अगर देखा जा हर देश में सरकार होती है संविधान होता है मगर कुछ मुस्लिम देश है जहां पर आतंकवादी संगठन तड़प रहा है और वहां एक धर्म के अलावा कोई अलग धर्म के लोग उसे देश में ना रह सकते हैं ना जा सकते हैं! यह इन आतंकवादियों कट्टरपंथी कारण पूरे दुनिया में अच्छे मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी बदनाम कर रहे हैं! यह आतंकवादी हमेशा धर्म के नाम पर अच्छे इंसानों के खिलाफ अच्छे इंसानों के खून बहाते हैं! चाहे हमास हो, चाय यमन हो चाहे ईरान हो चाहे लेबनान हो ऐसे आतंकवादी संगठन को इसराइल जैसे डॉक्टर की आवश्यकता है! ईरान ने इसराइल अचानक 200 हमले में मिसाइल धागे है!
Israel & Iran-ईरान ने छिपकर किया इजरायल हमला!
Israel and Iran-एक तरफ इजराइल पर एक वर्ष 2023 में पहले हमास इसके आतंकवादी संगठन 5000 मिसाइल इजरायल पर धागे थे ! मगर इजरायल की डफर सिस्टम ने सभी मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर दिया था! जो भी इजरायल के अंदर देश में गिरे थे उसे काफी नुकसान भी हुआ था! उसके बाद गांजा और हमास पर इजरायल लगातार हमले शुरू कर दिया हजारों की संख्या में लोगों को जान माल के नुकसान हुआ उसके बाद मुस्लिम देशों में आक्रोश पैदा हुआ मगर मुस्लिम देश के लोगों ने उन आतंकवादियों के प्रति कोई कदम नहीं उठाते जो पहले हमलेवार थे! इसराइल एक छोटा देश है उसकी संख्या 80 लाख की है इस संबंध में 57 मुस्लिम देशों नें इसराइलियों के खिलाफ एक जूतता दिखने लगे और हिज्बुल्लाह लीबिया के आतंकवादियों से इजराइल पर हमले करवाना शुरू कर दिया! इजराइल ने हिजबुल्लाह के कई आतंकवादी संगठन को मार गिराया! *ईरान बदले की भावना में 2 नवंबर 2024 को सुबह में इजराइल पर 200 से अधिक मिसाइल दागी जिसमें ज्यादा जान माल को नुकसान नहीं हुआ! अब इजरायल द्वारा ईरान को चेताया है कि तुमने जो हमला किया उसका बदला भयानक रूप से दूंगा-1 साल से ज्यादा समय से (Israel) इजराइल हमास और लेबनान की लड़ाई चल रही है! अब ईरान नें इजरायल हमला शुरू किया है अब ईरान का बुरा दिन शुरू हैं!
Israel & Iran-इजरायल ईरान से विश्व युद्ध होगा!
World war-ईरान नें इजराइल पर दों सौ मिसाइल दांगे-क्या तीसरा विश्व युद्ध होगा! Israel-हमला पर होना यानी अमेरिका पर हमला होने के समान है, जिस प्रकार से 2 अक्टूबर 2024 आज के दिन ईरान ने 200 से अधिक मिसाइल इजराइल पर धोखे से हमला किया है! इसका परिणाम इजरायल ईरान को खुद देगा यह पंथी देशौं का काम ही है कि पीछे से वार करना पीछे से हमला करना धोखा देना मीठी-मीठी बातों में रहना जिस देश का नमक खाओ उसे देश के साथ गद्दारी करो!
*इजरायली यहूदी समाज के लोग होते हैं! इनकी संख्या पूरी दुनिया में 80 लाख से अधिक है! यह विज्ञान टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे आगे होते हैं! यह एक अलग दुनिया में जीते हैं, इनका कोई छेड़ता है उसे छोड़ने नहीं है! रही बात अमेरिका इजरायल दोनों की एक दोस्ती हैं!अमेरिका में काफी योगदान इजराइलियों की रही है! और इसराइलियों का दुनिया का सबसे बड़े-बड़े नेटवर्क गूगल, जैसी कंपनियां दुनिया में है!
*ईरान पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के देहांत के बाद ईरान मे चुनाव हुआ 2024 के नए ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान है!क्या इन्होंने जिस प्रकार से इसराइल हमला किया है इजराइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू कों टक्कर दे सकते हैं या नहीं आने वाला वक्त बताएगा! जहां तक देखा जाए 2023, 2024, 2025 तक विश्व युद्ध होने की संभावना है! एक देश दूसरे देश के जाति धर्म के नाम पर दुनिया के शहर गांव खंडहर हो जाएंगे!
7 अक्टूबर 2023 फिलिस्तीन द्वारा इजराइल हुआ 2 सितंबर 2024 ईरान
world war- दुनिया में लगभग 200 देश हैं हर देश में इंसान के रूप में इंसान नजर आते हैं मगर इंसानियत कहीं नहीं दिख रहा है! इंसान से जाति धर्म में एक दूसरे को शत्रु समझ बैठे हैं मगर जहां मानवता की बात हो दुनिया में दो ही जातियां हैं महिला और पुरुष हर एक इंसान को अपने आप में इंसानियत लाने की आवश्यकता है और एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है मगर आज के लोगों में कहीं ऊंची जाति कहीं नीची जाति कहीं जाती हैं कहीं धर्म की बाते कहीं अमीरी और गरीबी की बाते किसी ना किसी रूप में एक दूसरे को शत्रु समझते हैं! भारत देश में जिस प्रकार से आपस में छोटा बड़ा जाति धर्म के नाम पर एक दूसरे के प्रति शत्रुता लोग दिखाते हैं आने वाले समय में देश के लिए हानिकारक होगा!