Uttar Pradesh-नौ बार,सपा -विधायक-बने सांसद अवधेश पासी.!
जिला अयोध्या में नौ बार विधायक एक बार सांसद बने-श्री अवधेश प्रसाद पासीसमाजवादी पार्टी की स्थापना 4 अक्टूबर 1992 उत्तर प्रदेश में हुआ था! |
Uttar Pradesh- Ayodhya:
उत्तर प्रदेश- जिला :अयोध्या यह फैजाबाद क्षेत्र में आता है! 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के द्वारा भारत की धरतीपुत्र पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के मित्र तथा वर्तमान के विधायक तथा वर्तमान के सांसद श्री अवधेश प्रसाद पासी है!
उत्तर प्रदेश अयोध्या के सांसद अवधेश पासी की जीवनी :
विधायक व सांसद श्री अवधेश प्रसाद पासी 2024 लोकसभा चुनाव में पूर्व सांसद लल्लू सिंह को हराकर भारी मतों से श्री अवधेश पासी लोकसभा चुनाव विजय प्राप्त किए हैं! उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के पार्टी के विधायक श्री अवधेश पासी को लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाए थे जिससे वहां के सांसद को हराकर भारी मतों से अवधेश पासी विजई हुए है! सपा के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद पासी -4 अक्टूबर 1992 से अब तक समाजवादी में है!
Uttar Pradesh-श्री अवधेश पासी एससी-एसटी समाज से आते हैं वहां के बहुजन समाज के लोगों में बहुत गर्व है कि नेता जी के मित्र श्री अवधेश पासी को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनको टिकट देकर विजई बनाएं! भारत के उत्तर प्रदेश पहली बार ऐसा है कि जो 9 बार विधायक बन चुके हैं! जिसका नाम है अवधेश प्रसाद पासी यह गरीबों की मसीह का जाते हैं! जिसके कारण इन्होंने सांसद चुनाव में प्राप्त किया! जिससे अयोध्या के कई हजार घर तोड़े गए हैं उन गरीबों की उन पीड़ित की मदद कर सके फैजाबाद अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने वहां के वर्तमान सांसद से मगर किसी गरीब पीड़ित या दलित का मदद नहीं की जिससे वहां की जनता में नाराजगी थी! लल्लू सिंह के अहंकार था भारतीय जनता पार्टी की में सांसद हूं मगर जनता से बड़ा कोई ताकत नहीं होता है!
भारत में ओबीसी या एसटीएसटी होना गुनाह है!
भारत में जिस प्रकार से ओबीसी समाज एससी एसटी समाज की जातियों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बहुत शर्म की बात है! राजनीति में कोई भी कहीं हार सकता है जीत सकता है! इसका मतलब नहीं की अयोध्या से कोई पासी समाज एससी एसटी समाज का व्यक्ति चुनाव जीत गया ब्राह्मण समाज इसके खिलाफ इसके विरोध मैं बदनाम कर रहे हैं !
भगवान श्री रामचंद्र जी ने कभी नहीं कहा मनुष्य जानवर पंछी सब अलग-अलग है ! सभी जीव जंतु सब एक समान है! आज के कलयुग में इंसान इंसान को छोटा बड़ा छोटी जाति बड़ी जाति में बांट दिया है! अयोध्या में देखा जाए भाजपा के अलंकार से हारी हुई चुनाव का एक नया मुद्दा दे दिया है! अयोध्या श्री रामचंद्र जी का मंदिर राज्य सरकार केंद्र सरकार की व्यवस्था थी क्या आम जनता हिंदुओं के पैसे से बनाई गई है! माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनाई गई है!
अयोध्या में ओबीसी,एससी एसटी समाज नें दिखाया आयना !
जो प्रतिदिन अपमान किया जा रहा है! आज एक दलित समाज का पासी बिरादरी का सांसद बन गया पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है! अगर किसी गैर धर्म का सांसद बना होता तो लोग और क्या न क्या बोलते होते! भारतीय जनता पार्टी क्यों अपने गृहेमान में झांक कर देखना चाहिए क्या भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सांसद 10 साल में केंद्रीय मोदी सरकार होने के बाद आम जनता को क्या सहयोग क्या मदद किया है आम जनता को पता है! भाजपा के जिला के नेता या सांसद आम जनता के बीच जाते ही नहीं है! इसी कारण से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश बुरी तरह हारी हुई है !श्री अवधेश प्रसाद पासी यह समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य है जब समाजवादी पार्टी की स्थापना किया जा रहा था उसे समय नेता जी के साथ में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है!
अयोध्या के अवधेश पासी बने सांसद!
अवधेश प्रसाद पासी जनता दल के पदाधिकारी हुआ करते थे उसके बाद समाजवादी पार्टी की स्थापना 1992 में हुआ इन्होंने जनता दल को छोड़कर समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव के साथ चले आए! तब से लेकर आज तक उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम रखा है!और 9 बार विधायक रह चुके हैं एक बार सांसद बने! अवधेश प्रसाद पासी अयोध्या के निवासी हैं समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के बहुत खास मित्रों में अवधेश प्रसाद फैंसी थे जिन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना में सदस्य के रूप में अवधेश प्रसाद पासी नेताजी के साथ में कार्यरत थे!
नौ बार,सपा -विधायक-एक बार सांसद बने अवधेश प्रसाद पासी.!
#SamajwadiParty
#UttarPradesh #bharat