Iran’s President and four other people death:

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईस की हेलीकॉप्टर स्क्रैच होने से मृत्यु.!

 Iran President: Ibrahim Rahis,

Iran ke president : rice Ibrahim,

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईस की मृत्यु कैसे हुई अधिक जानकारी !

अंतरराष्ट्रीय: ईरान के राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर स्क्रेच होने से उनकी मृत्यु हो चुकी है! बताया जाता है कि ईरान में खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर स्क्रेच होने से ईरान के राष्ट्रपति रईस इब्राहिम तथा उनके 4अन्य मंत्री का मृत्यु हो चुकी है !

जहां जन्म वहीं मृत्यु –

यह दुःख की बात है !

Iran’s President- संसार में सृष्टि का नियम है”मृत्यु सभी का होता है मृत्यु एक बहाना है” किसी ने किसी रूप में लोगों की मृत्यु होना तय है!यह हेलीकॉप्टर की पहली तस्वीर है जहां, ईरान और अज़रबैजान सीमा पर हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईस,उनके साथ बैठे ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन और इमाम सैय्यद मोहम्मद-अली अल-हाशेम की मौत हो गई. इस तस्वीर को कुछ देर पहले, ISNA यानी,

Iranian Students News Agency ने महज 4 सेकेंड के लिए अपने बेबसाइट पर अपलोड किया था, परंतु 4 सेकेंड के बाद इसे डिलीट कर दिया. कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि, ISNA ने एसा क्यूं किया. क्या कुछ छुपाए जाने की कोशिश किया जा रहा है ! 

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईस निडर राष्ट्रपति हुआ करते थे!

Iran’s-ईरान के राष्ट्रपति रईस इब्राहिम अपने आप में जाने जाते थे! जो भी फैसला लेते थे खुलेआम फैसला लेते थे एक निड़र राष्ट्रपति होने के नाते किसी भी देश को धमकी देना चाहिए अमेरिका हो चाहे इसराइल हो खुले आम बोलना खुलेआम धमकी देना ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राइस का उनका अपना विचार होता था ! पिछले महीने इसराइल पर ईरान के राष्ट्रपति ने 300 से अधिक मिसाइलें दागी थी इन्होंने अपनी अपनी अलग फैसले से हड़कंप मचा दिया था ! ईरान के राष्ट्रपति अपने जीवन में निडर होकर कोई भी कार्य करते थे!

जज से जब राष्ट्रपति बने 80000 लोगों को सजा दी थी..!

Iran: इब्राहिम रइसी ईरान के राष्ट्रपति बनने से पहले ईरान में जज था, उसे गैर जिम्मेदाराना तरीके से वहाँ के कैदी लोगों को मौत की सज़ा के लिए जाना जाता था, लेकिन सबसे बड़ी बात तब हुईं जब 2021 में राष्ट्रपति बनने के बाद इब्राहिम ने 80000 राजनीतिक कैदियों को सीधे मौत की सजा देदी थी!
ईरान के राष्ट्रपति की मृत्यु होने से पूरे ईरान में हड़कम मचा हुआ है ! वहां के राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी उनके बेटे आएंगे परिवार का कोई सदस्य बन सकते हैं!
आज के दिन हेलीकॉप्टर स्क्रेच होने के कारण यह बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर स्क्रैच हो गया है जिसमें चार से अधिक लोग मारे जाने की खबर सामने आ रही है !
Iran President : ईरान के राष्ट्रपति रईस इब्राहिम एक बांध का उद्घाटन करने के लिए गए हैं! उसे शहर में काफी बारिश तूफान होने के कारण हुआ हेलीकाप्टर दुर्घटना सोचने वाली बात है कि एक साथ तीन हेलीकॉप्टर थी!
तीन हेलीकॉप्टर में दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित वापस आ गए एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया !
जिसमें ईरान के राष्ट्रपति सवार हुए थे!लोगों का कहना है”की खराब मौसम के कारण यह हेलीकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त हुआ है !

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईस पिछले दिनों चर्चा में आए थे कि अब उनके बाद उनके बेटे ईरान की राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे तब तक इसी के बीच में यह दुःख की दुर्घटना घटी हैं!

इनके मृत्यु के बाद उनका उतरा अधिकारी कौन होगा कैसा होगा आगे देखिए !

Iran ke Rashtrapati : ईरान के राष्ट्रपति रइस इब्राहिम मुस्लिम विचार धारा के व्यक्ति थे!
फिलिस्तीन इजरायल युद्ध में ईरान के राष्ट्रपति मुस्लिम पक्षपात को इस्लामी आतंकवादियों को पूरा-पूरा सहयोग दे! रहे थे! एक राष्ट्रपति का अर्थ होता है”
दोनों देश के बीच समझौता करना इब्राहिम रईस ने हमेशा आतंकवादी संगठन हमास को सहयोगी बने रहे!
इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध में गांजा जैसे शहर एक तरफ तबाही को चल रही थी ! दूसरी और ईरान को शांति के बजाय मुस्लिम देशों को एकजुट करके इजरायल के खिलाफ युद्ध के लिए उसका रहे थे!
इसलिए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईस इसराइल पर धोखे से 300 मिसाइल दागी थी !
इसे पता चलता है कि इस्लामिक आतंकवादी के सहयोगी रहा करते थे!
 Google News

Leave a Comment