Gorakhnath temple: उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर कैसे पहुंचे.!

Table of Contents

Gorakhnath temple: 

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर कैसे पहुंचे.!

(जिला :गोरखपुर की गोरखनाथ मंदिर )

 Government of Uttar Pradesh CM :

( Shri Yogi Adityanath )

*गोरखनाथ मंदिर कहां पर है!

गोरखनाथ मंदिर कैसे पहुंचे संपूर्ण जानकारी!

प्राचीन भारत में अनेक अनेक मंदिर हैं अनेक अनेक संत और योगी तथा ऋषि मुनियों का जन्म हुआ है ! सनातन धर्म के इसी संतों में एक संत का नाम था श्री गोरख नाथ योगी जी थे यह बताया जाता है की 11वीं शताब्दी की बात है! श्री गोरखनाथ संत योगी बाबा हुआ करते थे ! उन्हीं के नाम से इस मंदिर का नाम गोरखनाथ मंदिर रखा गया हैं! श्री – गोरखनाथ महाराज एक प्रसिद्ध योगी थे ! नाथ मठ के नाम पर गोरख और नाथ के नाम से इस मंदिर का स्थापना हुई है! इस मंदिर के संस्थापक नाथ परंपरा के मछिंद्रनाथ द्वारा इस मंदिर के नाम से स्थापित किये थे ! 

*जिला: गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर की अद्भुत कहानी क्या हैं!

उत्तर प्रदेश जिला गोरखपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में गोरखपुर कहां गोरखनाथ मंदिर जाना जाता है गोरखपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश भारत के कोने-कोने में गोरखनाथ (नाथ मठ) का प्राचीन विशाल मंदिर है! इस मंदिर में गौशाला भी उपलब्ध है!इस मंदिर में देश और विदेश से आए हुए भक्तगण भारी संख्या में दर्शन करने आते हैं! 

*श्री गोरखनाथ मंदिर कितने एकड़ जमीन में स्थापित है.!

श्री गोरखनाथ मंदिर लगभग 52 एकड़ जमीन में फैला हुआ है यह विश्व के प्राचीन मंदिरों में एक नाथ मठ मंदिर जाना जाता है! इस मंदिर के अंदर अंदर अनेक प्रकार के सुविधाएं हैं ! जैसे विशाल तालाब तथा पार्क हनुमान जी का मंदिर श्री गोरखनाथ महाराज का मंदिर भगवान श्री गणेश का मंदिर इस मंदिर के चारों तरफ बहुत अच्छे एक मार्केट लगती है जिससे हर प्रकार के वस्त्र तथा शौक सिंगार के लिए हर सामान मिलती है ! इस मंदिर के मठाधीश व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एक संत के रूप में सशक्त मुख्यमंत्री हैं! 

उत्तर प्रदेश राज्य मे लगभग 30 करोड़ की जन संख्या की आबादी वाला प्रदेश शहर है! घनी प्रदेश कहा जाता है ! जहां पर कुछ राजनीतिक पार्टी को पालतू गुंडे माफिया को भूमाफिया भी रहते थे ! मगर भारतीय जनता पार्टी की राज्य मे सरकार आने के बाद सभी गुंडा गुंडी भूमाफियाओं को सख्त कानून के तहत कार्रवाई किया है ! उत्तर प्रदेश राज्य की जनता अब निडर होकर अपनी जीवन जी रहे है! इस प्रदेश के जनता की खुशहाली के लिए इसका श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को जाता हैं! 

*विश्व के प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर मे गोरखनाथ मंदिर कैसे पहुंचे!

भारत के राज्य उत्तर प्रदेश जिला गोरखपुर में श्री गोरखनाथ मंदिर स्थित है! इस मंदिर के मठाधीश श्री योगी आदित्यनाथ हैं! मंदिर कैसे जाया जाए गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 5 किलो मीटर दूरी पर है! गोरखपुर भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है! कोलकाता मुंबई चेन्नई जम्मू कश्मीर कन्याकुमारी आने के लिए रेलवे की अनेक सुविधाएं उपलब्धध रहती है! गोरखपुर मे रहने के लिए अनेक अनेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहता है! बाहर जाने वाले टूरिज्म को जिला गोरखपुर में 24 घंटे अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं! बस हो कार हो ई रिक्शा हो अनेक अनेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध है! गोरखपुर बहुत बड़ा सिटी है !

भारत का प्राचीन गोरखपुर का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है! इस मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी का विशाल मंदिर भी है! अनेक अनेक के देवी देवता का मंदिर स्थापित किए गए हैं! इस मंदिर के अंदर सबसे बड़ा गौशाला भी है! गोरखनाथ मंदिर अपने आप में बहुत अद्भुत है !

*उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री व श्री गोरखनाथ मंदिर के मठाधीश का खर्च कितना है!

Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ यह कम उम्र के सांसद हुए थे! एक सनातन धर्म के संत हैं योगी के रूप में समाज और देश की सेवा में लगे रहते हैं! चार बार सांसद रह चुके हैं तथा वर्तमान के विधायक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं! श्री योगी आदित्यनाथ

(Shri Yogi Adityanath)

बाबा योगी आदित्यनाथ का साल या महीने में देखा जाए तीन वस्त्र की आवश्यकता होती है!

जैसे भगवा धोती व कुर्ता और गमछा की आवश्यकता होती है !

श्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिसका खर्च सिर्फ तीन वस्त्र में अपनी जीवन वित्तीय कर लेते हैँ!

*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ निष्पक्ष लीडर मुख्यमंत्री हैं!

Gorakhnath temple: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के एक निष्पक्ष निडर मुख्यमंत्री हैं श्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता भी हैं ! भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में और उत्तर प्रदेश राज्य में चल रही है जब से उत्तर प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है “तब से उत्तर प्रदेश के लोग सांस लेने लगे है इसलिए कि उत्तर प्रदेश में कुछ राजनीति पार्टी के गुंडे मवाली माफिया भूमाफियाओं का गुंडाराज चलता था!

इन माफियाओं के कारण उत्तर प्रदेश बदनाम था मगर कहते हैं की दुनिया मे कितना ही बड़ा शैतान माफिया गुंडा गुंडी हो उसका भी अंत करने के लिए भगवान के रूप में या भगवान के भक्ति के रूप में कोई आ ही जाता है!

अगर देखा जाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को जब से संभाला है ! उत्तर प्रदेश में शांति का माहौल हैं!  अब प्रदेश में आम जनता 24 घंटे किसी भी गांव किसी भी शहर में आते हैं”जाते हैं किसी भी प्रकार का माफिया गुंडाओं से अब कोई किसी प्रकार का कोई डर भय नहीं है!

श्री योगी आदित्यनाथ के कारण आम जनता मे खुश हाली आई है.!

गोरखनाथ मंदिर

Gorakhnath mandir-Uttar Pradesh

जिला: गोरखपुर श्री गोरखनाथ मंदिर का अद्भुत कहानी है इस मंदिर से जो भी भक्तगण अपनी मनोकामनाए मन्नत मानते हैं उनकी मन्नत पूर्ण होती है!

श्री गोरखनाथ मंदिर अद्भुत मंदिर है यहां पर साल में लाखों करोड़ों लोगों को भीड़ लगी रहती है!

Gorakhnath temple:

#GorakhnathMandir

#YogiAdityanath

#Googlestory

Leave a Comment