Israel & Lebanon-इजराइल लेबनान का युद्ध जारी हैं!
इजराइल नें लेबनान किया है भयानक हमला 2023 से फिलिस्तीन समाज का आतंकवादियों द्वारा इजराइल देश पर भयानक हमले किए गए थे! उसके बाद से इजरायल ने गांजा पट्टी हमास को पूरी तरह नष्ट कर दिया है! हमास के इस्लामी आतंकवादियों द्वारा इसराइल पर लगातार हमले करते रहते थे! मगर इजरायल नें हमास के आतंकवादियों को ढूंढ ढूंढ करके मार गिराया है! इजराइल फिलिस्तीन हमास के युद्ध लगभग 1वर्ष हो चुके हैं दोनों देश की लड़ाई आज भी जारी है !
Israel-इजराइल & लेबनान का युद्ध जारी!लेबनान के आतंकवादी हिज्बुल्लाह द्वारा कट्टरपंथी विचारधारा के इस हिज्बुल्लाह ने अचानक इजराइल हमला बोल दिया था! इजरायल अपने बचाव करते हुए इसराइल के प्रधानमंत्री द्वारा लेबनान में जवाबी हमला करना शुरू कर दिया जिसमे हिजबुल्लाह के कई आतंकवादी हसन नसरल्ला सहित कई मारे गए !
Israel-Hezbollah-इजराइल हिज्बुल्लाह अचानक युद्ध क्यों!
Lebanon-लेबनान के हिजबुल्ला गांजा पट्टी और हमास के बदला लेने के लिए कट्टर विचारधारा रखने वाला हिज्बुल्लाह शांति में अशांति फैला दिया था! इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नें लेबनान मे मिसाइल द्वारा बमबारी शुरू कर दिया है! जहां पर हिज्बुल्लाह ने धोखे से इसराइल हमला किया था कि इसराइल अब शांत बैठ गया है इसके पास हथियार नहीं होगा! इसराइल को नुकसान पहुंचा दे! मगर इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नें लेबनान पर लगातार बम बरसाने लगे हिज्बुल्लाह भागने फिरने लगा उसके कई आतंकवादी ठिकाने नष्ट हो गए!
प्रधानमंत्री बेंजामिन नें लेबनान की जनता से अपील की थी!
Lebanon & Israel-लेबनान के आतंकवादी हिजबुल्ला के ठिकाने पर इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन द्वारा लेबनान की जनता से अपील की थी लीबनान के आतंकवादियों के साथ में रहे!हिजबुल्लाह के आतंकवादियों के क्षेत्र में रहने वाले आम जनता को स्थान खाली कर दे! इसराइल के प्रधानमंत्री ने 30 मिनट तक टेलीविजन के माध्यम से सभी अपील करते रहें! उसके बाद आम आदमी आम जनता वहां से स्थान खाली कर दिया! इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नें हिजबुल्लाह के आतंकवादी संगठन के स्थान पर 60 सेकंड में 1600 स्थान पर जगह पर भयानक बमबारी की जिससे सैकड़ो आतंकवादी मारे गए!
इजराइल-हमास,गाजा जैसा लेबनान को क्या नष्ट कर देंगे!
Lebanon and Israel-जिस प्रकार से लेबनान के आतंकवादियों में इजराइल पर धोखे से हमले पर हमला किया था!उसका परिणाम अब हिज्बुल्लाह को मिल रहा है!हिज्बुल्लाह कट्टर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है! हिज्बुल्लाह ने हमेशा आतंकवादियों को साथ देने वाला आतंकवादियों का सबसे बड़ा सरगना आतंकवादी संगठन चलता है! अब इजरायल द्वारा लेबनान को भी मिट्टी में मिला देगा! क्योंकि इजरायल के प्रधानमंत्री जितने शांत स्वभाव के हैं उतने जिद्दी और गुस्सैल भी है! इसराइल अपने देश के लिए इसराइल अपने देश की जनता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है क्योंकि वह सत्य के न्याय पर चलने वाली इजरायली होते हैं!
अब लेबनान भी मिट्टी में मिलने जैसा रूप आ गया हैं! इसराइल गांजा हमास जैसे कों नष्ट किया था अब हिजबुल्लाह के चक्कर में लेबनान शहर तबाह होगा! इसराइल ने लेबनान के हिज्बुल्लाह आतंकवादी के ठिकाने पर पर अनेक प्रकार की मिसाइल हमले किए हैं जिससे पूरा दुनिया हिल चुका है! कुछ इजरायली विरोधी पत्रकार मीडिया भी शामिल है इजराइल उसे भी नष्ट कर दिया है!
भारत को इजराइल से सीखना चाहिए!
भारत के प्रधानमंत्री कों इसराइल जैसे देश से सीखना चाहिए चाहे बांग्लादेशी हो जाए पाकिस्तान हो, यह दोनों देश के लोग भारत को अपना शत्रु मानते हैं भारत के राज्य को अपना देश बनकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग अपनी जागीर समझ रखे हैं! भारत में बैठे गद्दार नेता और गद्दार नमक हराम लोग हमेशा सेना के प्रति वफादारी नहीं दिखाते! पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना को कितनी नुकसान पहुंची है! इजराइल देश हुआ होता पड़ोसी देशों को मिटा देता!
भारत के प्रधानमंत्री को इजराइल से सीखने की जरूरत है! दुश्मन देश पर आक्रमण करने की जरूरत है! भारत से अलग हुआ 1971में बांग्लादेश के हिंदुओं को बांग्लादेश के कट्टरवादी मुसलमान,मारपीट कर रहे हैं!उनकी मां बहनों की इज्जत लूट रहे हैं! भारत के प्रधानमंत्री बांग्लादेश का विकास की बात करते हैं! भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को शर्म आनी चाहिए! भारत के हिंदुओं पर हो रहे हमले का जवाब मिसाइल से परुमाण से सेना से देनी चाहिए!