Chandigarh airport,

Table of Contents

Bollywood:Kangana Ranaut:संसद कंगना रनौत पर हुआ हमला!

 
IMG 20240606 230705
सांसद,कंगना रनौत पर CISF सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर ने की अचानक हमला!
(अभिनेत्री व सांसद )

Chandigarh-CISF, सुरक्षा कर्मी की हमला फिल्म अभिनेत्री

(Kangana Ranaut) कंगना रनौत बाल बाल बची..?

Hariyana-मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मीडिया क्या कहा है!

Bollywood: भारत: फिल्म अभिनेत्री कंगना रंनौत ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थी आज शाम को फिल्म अभिनेत्री तथा भारतीय जनता पार्टी सांसद कंगना रनौत पर एक महिला CISF – (सीआईएफ )की सिपाही कुलविंदर कौर ने खाली हाथ होने के बावजूद अपने हाथों से थप्पड़ मारी और खिलौने खिलौने गालियां देने लगी! बहुत शर्म की बात है – देश के प्रशासन पुलिस सेना क्या आम जनता और देश की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं! सुरक्षाकर्मी ही रक्षक रूप में अपराधी और भक्षक बन जाए तो आम जनता और अलावा व्यापारी,पदाधिकारी व राजनेता सुरक्षित कैसे रह सकते हैं! हो सकता है कहीं यह महिला सुरक्षा कर्मी गुरविंदर सिंह कौर के हाथ में ज्ञापन रहा होता तो कंगना रनौत पर हमले भी कर सकती थी! गुसाई महिला सुरक्षा कर्मी ने जी गुस्से अंदाज में मारपीट गली हो चुकी है सुरक्षा कर्मियों के लिए बहुत शर्मसार की बात है! आज एक अभिनेत्री व संसद पर हमले हुए हैं अगर हो सकता है देश का कोई मंत्री या VIP नेता या उच्च अधिकारी कर्मचारी होता तो उसके ऊपर भी हमला कर सकती थी! यह बहुत गंभीर मामले हैं इसमें भारत सरकार और राज्य सरकार गंभीरता से जांच करें और एजेंसी द्वारा जांच किया जाना चाहिए! एक रक्षक कैसे बनी शैतान की भक्षक इसी प्रकार से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी जानलेवा हमला हुआ था आम जनता आम नेता एक दूसरे के थप्पड़ मारने की प्रथा तथा जूता फेंकने की प्रथा पब्लिक सिटी के लिए करते रहते हैं! इसी प्रकार से छोटे-मोटे घटनाएं होती रहती है ! इस संबंध में चंडीगढ़ तथा भारत सरकार के गृह मंत्रालय से इसकी जाँच एजेंसी द्वारा जांच की जानी चाहिए! #CISF की सुरक्षा कुर्मी गुरविंदर सिंह कौर किसी बड़े गिरोह की सदस्य तो नहीं है! 

हमलावार CISF-एक महिला सुरक्षा कर्मी है!

बहुत शर्म की बात है एक महिला जिम्मेदार महिला व अभिनेत्री एवं संसद पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट की कुलविंदर कौर सुरक्षा कर्मी ने अचानक हमले बोल देती है! एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई लोग समझ नहीं पा रहे थे क्या हो गया मगर सुरक्षा कर्मी आरोपी एयरपोर्ट पर सीधा-सीधा गालियां दे रही थी! एयरपोर्ट सैकड़ो यात्री डर जैसा भय जैसा माहौल बना हुआ था! एक कलाकार अभिनेत्री तथा संसद पर हमला होना यह बहुत दुर्भाग्य बात है! 

सांसद की पिटाई का क्या मामला था!

Chandigarh,airport : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी की जीती हुई संसद कंगना रनौत पर जिस प्रकार से एक महिला CISF की सुरक्षा कर्मी ने उनके मुंह पर कहते और फाइट मार कर एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों को शर्मिंदा कर दी!

महिला आरोपी सुरक्षा कर्मी ने क्या कहा था!

हरियाणा चंडीगढ़ की महिला आरोपी सुरक्षा कर्मी ने क्या कहा था! बहुत सोचने की बातें है कि भारत में सभी को सभी प्रकार की आजादी दिया गया है!आजादी वह होता है! चाहे राज्य सरकार हो चाहे केंद्र सरकार हो उसकी नीतियों पर आप आवाज उठा सकते हैं! इसलिए की आप सरकार की नीतियों से खुश नहीं हो आप अपनी आवाज सोशल मीडिया टेलीविजन समाचार पत्र के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा सकते हैं! पिछले वर्ष पिछले महीने में दिल्ली में किसान आंदोलन की किसी बात को लेकर समस्या चल रही थी आरोपी सुरक्षा कर्मी की मां भी उसे आंदोलन की हिस्सा थी इस आंदोलन के संबंध में – मॉडल व अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बात बोली थी जो किसान आंदोलन में लोग बैठे हैं! यहां आए हैं या ₹100-100 रूपये लेकर के भीड़ जमा किए हैं! इसी बात को लेकर सुरक्षा कर्मी के कहना है कि मेरी मां भी उस किसान आंदोलन का सदस्य थी! ₹100 वाली बात पर सुरक्षा कर्मी ने अपनी गुस्सा जहां में भारी नफरत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा कर्मी ने मारपीट की! सुरक्षाकर्मी की सोचना चाहिए!

अभिनेत्री व मॉडल कंगना :

बॉलीवुड की अभिनेत्री वह सांसद कंगना रनोत यह उत्तर भारत की रहने वाली है और मुंबई में रहती हैं! इन्होंने फिल्मी दुनिया में मॉडलिंग से लेकर के फिल्म की अभिनेत्री तक कार्य की है! इनके जीवन में बीच-बीच में कुछ न कुछ विवाद होता रहा है! मुंबई के घरों पर उनके मुंबई बीएमसी द्वारा नोटिस भी जारी की गई थी उसे समय शिवसेना प्रमुख एवं शिवसेना के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे की सरकार थी कंगना रनौत पर तरह-तरह की टिप्पणियां भी की गई थी! कंगना एक हिंदूवादी विचारधारा की कलाकार हैं जिसे कुछ समुदाय के लोग कुछ सेकुलर नेता वादियों को कंगना का हिंदूवादी विचारधारा रास नहीं आया कंगना ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर उत्तर प्रदेश से2024 का लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी बने और चुनाव जीतकर संसद पहुंची है!

सुरक्षा कर्मी रक्षक ही भक्षक क्यों बनी थी!
यह सुरक्षा कर्मी नहीं देश और समाज आम वीआईपी लोगों के लिए एक घातक अपराधी भी है, ऐसे सुरक्षा कर्मी समाज के लिए,देश के नेताओं के लिए घातक हो सकती है, जब एक वृद्धि धारी जात धर्म और भावनाओं का भावना रखें वह वर्दी का पालन न करें और संविधान पालन न करें ऐसे सुरक्षाकर्मियों तत्काल बर्खास्त कर देनी चाहिए!

#KanganaRanaut

#Googlestory

#CIFS

#bharat

Leave a Comment