Table of Contents

U-P- Ayodhya :

भाजपा पूर्व सांसद का अहंकार टूटा –सपा का प्रसाद बने संसद..?

Samajwadi Party :president-Shri Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव

सांसद :अवधेश प्रसाद.

उत्तर प्रदेश जिला अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद यह एक जमीनी नेता है ! यह भारतीय समुदाय से आते हैं पिछड़ी जातियों में इनका जन्म हुआ है मगर एक मानवतावादी विचारधारा के व्यक्ति हैं!आज उत्तर प्रदेश जिला अयोध्या की जनता इन्हें पूर्ण बहुमत से का सांसद चुना है!

भाजपा पूर्व सांसद लल्लू सिंह की अहंकार हार गई है!

भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ओबीसी समाज एससी एसटी समाज को चुनाव आने पर हिंदू हिंदू का कर के अपना वोट लेकर उल्लू सीधा करती है!2022 अयोध्या में तोड़ी गई कई हजार मकान और दुकान लोग गरीबों से ज्यादा गरीब हो गए लल्लू सिंह सांसद किसी के घरों का शोध लेने के लिए वहां नहीं गया –इसलिए की सांसद है वहां पर ओबीसी समाज को छोटी जातियों तथा हिंदू के परे समझा जाता है! इसलिए वहां की जनता नफरत करने वाली राजनीति संसद को नकार दिया! भारतीय जनता पार्टी केंद्र है या राज्य सरकारों में चुनाव जीतने के बाद फिर निचली जाती पिछड़ी जाती को शूद्र बता कर दूर रखने लगती है! भारतीय जनता पार्टी 2014 से केंद्र सरकार में बनी है सत्ता आते है! चुनाव प्रचार में महान पुरुषों के नाम लिए जाते हैं चुनाव जीतने के बाद उन महापुरुषों के उन महापुरुषों का और उस समाज को अनदेखी किया जाता है! 

अयोध्या का में लल्लू सिंह की अहंकार टूटा है !

अयोध्या में श्री रामचंद्र ज़ी की मंदिर निर्माण के समय विकास हेतु रोड जैसे चौड़े बनाने के लिए जैसे कार्यों में कई हजार की संख्या ओबीसी समाज एसटी एससी समाज के घर तोड़े गए थे!

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उन पीड़ित को परेशान किया गया है उनको नुकसान का मुवाजा तक नहीं दिया गया है किसी किसी को 25000 दिए गए हैं! लाखों करोड़ों की संपत्ति जमीन के नुकसान होने पर ₹25000 में क्या होता है! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 2 वर्ष से अयोध्या गोरखपुर लखनऊ का चक्कर लगाते रहे मगर उन गरीब पीड़ित का एक भी नहीं सुने या कोई कारण रहा होगा या पिछड़ी जाति के लोग थे! कई कई सौ वर्ष पहले के बने हुए मकानों को तोड़ी गई लोगों को पीरा था ! 

सपा सांसद अयोध्या से विजई हुए!

2024 लोकसभा चुनाव में वहां की जनता एक तरफ समाजवादी पार्टी के निचली जाति बताने वाले लोगों ने ओबीसी एससी समाज के लोगो ने अवधेश प्रसाद को पूर्ण बहुमत से सांसद बनाया!

भाजपा पूर्व सासंद लल्लू सिंह को घमंड था छोटी जाति का वोट नहीं चाहिए!

भाजपा का नेता पूर्व सांसद लल्लू सिंह को घमंड था छोटी जातियों का वोट नहीं चाहिए! 3 सालों से वहां की ओबीसी समाज एससी एसटी समाज के लोगों पर टूट रहा था मगर देखने तक नहीं गया ना ही किसी गरीब का मदद किया पूर्व सांसद लल्लू सिंह का घमंड था मैं छोटी जातियों से दूर रहता हूं 5000 / 10000 छोटी जातियों के घर टूटने पर लल्लू सिंह भाजपा का नेता खुशियां मना रहा था! वहां की हजारों जनता का आक्रोश था कि एक सांसद हो करके किसी का पीड़ा देखने नहीं आया और कहता था छोटी जातियों की वोट की जरूरत नहीं है! 

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री
Ayodhya- ऊंची जाति के सासंद ठाकुर है उची जाति का सत्ता में आने के बाद लोग ऊंची नीची जाति सुरु हो जाती है!भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का यही भाषा है! सत्ता जाने के बाद सभी ओबीसी समाज एससी एसटी को हिंदू बनने के सर्टिफिकेट देती रहती है मूर्ख बनाती रहती है ! आज की जनता पढ़ी-लिखी शिक्षित है अब किसी के दबाव में या किसी की छोटी नीची जाती की भाषा का बर्दास्त या अपमान नहीं सुनेगा कोई भी इंसान हो अपने सम्मान के लिए सामने नहीं झुकेगे भाजपा की अयोध्या की बुरी तरह हार होने का कारण है वहां का पूर्व सांसद वहां के अधिकारी कर्मचारी है!

U-P-Ayodhya अयोध्या में श्री रामचंद्र जी का मंदिर अगर बन रहा है बहुत अच्छी बात है वहां की जनता बहुत खुश थी श्री रामचंद्र के भक्त का घर टूट रहे हैं! मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री या वहां के संसद को दिखाई नहीं दे रहा है! जिसके सैकड़ो सैकड़ो साल पुराने घर तोड़े गए उसको मुआवजा सही ढंग से उनको धन दिया जाए !दूसरी बात क्या श्री राम मंदिर से ओबीसी समाज एसटीएसटी के समाज के लोग हिंदू समाज के नहीं हैं! क्या भाजपा उन्हें हिंदू समाज से निकाल दिया है! आज भाजपा के लोग कहते हैं अयोध्या में राम मंदिर बनाई गई वहां के हिंदुओं का अशब्द गालियां दी जा रही हैं! क्या अवधेश प्रसाद हिंदू नहीं है क्या अखिलेश यादव हिंदू नहीं है! जैसा कर्म करोगे वैसा सत्ता परिवर्तन होता है! उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ, गोरखपुर,अयोध्या के अलावा और कहीं पर जादा आना जाना नहीं किए हैं मगर क्या अयोध्या आने जाने से उन्हें टूटे हुए घर नहीं दिखाई दिया जिसके जिसके घर तोड़े गए उनकी क्या हाल है! क्या उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से पूछताछ नहीं कर सकते हैं जितने घर तोड़े है उनको शुद्ध रूप से मुआवजा दिया जाए!

उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौन!

उत्तर प्रदेश कितने मंत्रिमंडल में मंत्री हैं किसको पता नहीं !इसके पीछे कारण है की काम जनता को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौन है किसी को पता ही नहीं है जब हो या कार्यकर्ता हो जब आम जनता के बीच समाचार पत्रों के बीच में रहता है !तो लोग उसे जानते हैं पहचानते हैं उसकी चर्चा होती है! किसी भी पार्टी के पद लेने से कोई बड़ा नहीं होता काम करने से बड़ा होता है अच्छे कर्म करते रहिये! जैसे-भाजपा अयोध्या पूर्व सांसद लल्लू सिंह का हाल है!

U-P- Ayodhya : उत्तर प्रदेश अयोध्या जहां एक तरफ राम मंदिर की बात है यहां पर भाजपा सरकार के द्वारा राम मंदिर के निर्माण कराया गया है दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं विधायक और सांसद :अवधेश प्रसाद पासी ने  नौ बार विधायक रह चुके हैं! 2024 लोकसभा चुनाव अयोध्या से लोकसभा सांसदी क्षेत्र से चुनाव लड़कर लोक सभा सदस्य रूप में सांसद बने! अवधेश प्रसाद पासी चुनाव जीतने के बाद अयोध्या के  साधु संतों द्वारा तरह-तरह उल्टी सीधी टिप्पणियां भी कर रहे थे! जिससे समाजवादी पार्टी अयोध्या में मजबूती से लोकसभा चुनाव जीते हैं! इसके पीछे कारण है वहां के पूर्व सांसद लल्लू सिंह का अहंकार लल्लू सिंह के बारे में लोग कहते हैं कि वह घर से बाहर नहीं निकलते हैं!

भाजपा चुनाव में हिंदू हिंदू करती है!

2024 का लोकसभा चुनाव आया अपने घरों का आसपास लोग के लोगों पास गए! ना कि अयोध्या जिला के आम जनता तक गए! लल्लू सिंह की एक अहंकार रहा होगा कि मोदी के नाम पर 2014 में लोग चुनाव जीते 2019 में जीते 2024 में भी जीतेंगे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्राफ गिर चुकी है! वह इसके प्रधानमंत्री से अच्छा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं! उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आने वाले समय में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखे जा रहे हैं! श्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंदिर के मठाधीश भी हैं और पांच बार सांसद रह चुके हैं! दो बार विधानसभा से चुनाव जीते हैं! उत्तर प्रदेश के एक अच्छे छवि के मुख्यमंत्री के रूप में देखे जा रहे हैं! भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो चाहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ हो आम जनता जानती भी है उनके अच्छे कर्म हैं मगर भाजपा के कुछ कार्यकर्ता पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के अधिकारी व प्रशासन से नाराज हैं!

 #Google

Leave a Comment